लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शाहजेब खान (63) के आतिशी अर्धशतक से शेर-ए-रजा क्रिकेट क्लब ने प्रथम सिराज हुसैन स्मारक टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब सीआईडी क्लब को नौ विकेट से मात देकर जीत लिया।
एकलव्य स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के डीएवी क्रिकेट मैदान पर खेले गए फाइनल मुकाबले में सीआईडी क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में नौ विकेट पर 159 रन का स्कोर बनाया। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम के 11 रन पर तीन विकेट हो गए थे।
हालांकि रामू यादव ने 26 गेंदों पर 6 चौके व दो छक्के से 47 रन की पारी खेली। रत्नेश सिंह ने 29 और राज उपाध्याय ने 26 व अभिषेक पाठक ने नाबाद 26 रन का योगदान किया। शेर-ए-रजा क्लब से विशाल चौधरी, रवि मिश्रा व अमान ने दो-दो विकेट चटकाए।
जवाब में शेर-ए-रजा क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज लखन सिंह (नाबाद 58 रन, 44 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) व शाहजेब खान (63 रन, 27 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा और पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।
जवाब में शेर-ए-रजा क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.1 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज लखन सिंह (नाबाद 58 रन, 44 गेंद, 3 चौके, 3 छक्के) व शाहजेब खान (63 रन, 27 गेंद, 6 चौके, 5 छक्के) ने अर्धशतक जड़ा और पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की।
वहीं मोहित कुमार ने 26 गेंदों पर 3 चौके व दो छक्के से नाबाद 37 रन का योगदान किया। सीआईडी क्लब से तरूण को एक विकेट मिला। विशेष पुरस्कारों में मैन ऑफ द सीरीज सीआईडी क्लब के जीशान, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज लाइफ केयर क्लब के रितेश राय और सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज लाइफ केयर के तुषार वर्मा चुने गए।
Comments